Different types of credit cards in India in Hindi

अगर आप भी सर्च कर रहे है कि types of credit cards in india तो इस पोस्ट में हम लगभग सरे क्रेडिट कार्ड को कवर करेंगे वो भी डिटेल में। और जानेंगे की कोनसा क्रेडिट कार्ड किस काम अत है

वैसे अगर आप क्रेडिट कार्ड रिलेटेड बातो को डिटेल में जानना चाहते हो तो हमारे Credit Card All Information In Hindi को जरूर पड़ना , हमने बहुत की सिंपल तरीके से समझाया है।

तो चलिए देखते है types of credit cards एक के बाद एक –

ट्रैवल क्रेडिट कार्ड (Travel Credit Cards)

जैसे की नाम से पता चल रहा है जब भी आप इस क्रेडिट कार्ड की मदद इस जगह टिकट बुक करते हो –

  • फ्लाइट
  • बस
  • कैब
  • रेल

तो आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है और इन रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप आगे जो टिकट बुक करेंगे वहा उपयोग कर सकते हो। और एक बात ओर आपको समझ आती होंगी की जो बहुत ज्यादा ट्रेवल करता हो या जिनका काम बिना ट्रेवल के नहीं हो सकता उनके लिए ये क्रेडिट कार्ड सही रहेंगे। वैसे आप भी ले सकते हो अगर आप भी घूमना पसंद करते हो तो।

फ्यूल क्रेडिट कार्ड(Fuel Credit Cards)

फ्यूल क्रेडिट कार्ड की मदद से आप पैट्रॉल पंप में पैट्रॉल या डीज़ल भरवाते समय काफी फायदा उठा सकते हो।

पहला फायदा तो यही है की फ्यूल सरचार्ज छूट का लाभ उठा सकते है और जो भी ऑफर चल रहा हो पैट्रॉल पंप में उन सभी कब भी।

और जब भी आप पैट्रॉल या डीज़ल का पेमेंट फ्यूल क्रेडिट कार्ड से करते हो तो आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलते है जो आप आगे उपयोग कर सकते हो।

कैशबैक क्रेडिट कार्ड (Cashback Credit Cards)

जैसे कि नाम से पता चल रहा है जब भी कैशबैक क्रेडिट कार्ड से ट्रांसक्शन करते हो तो आपको उस ट्रांसक्शन पर कैशबैक मिल जाता है और साथ में उपयोग करते रहने से रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलते है। इस कार्ड को आप रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड  भी बोल सकते है क्योकि काम तो वही होता है। और आपको बता दू कैशबैक क्रेडिट कार्ड में दो तरह के कार्ड आपको देखने को मिलेंगे मार्किट में

  1. एक तो वो कार्ड जिसमे एक फिक्स अमाउंट का कैशबैक मिलता है
  2. दूसरा वो जिसमे कॅश बैक अलग अलग चीजे लेने पर अलग अलग कैशबैक मिलता है

शॉपिंग क्रेडिट कार्ड(Shopping Credit card)/Co-Branded Credit Card

ये वो कार्ड है जिसकी मदद से आप खरीदी करते हो वो भी इनके पार्टनर वेबसाइट या स्टोर से तो आपको बहुत सारे फायदे होते है। खरीदी ऑनलाइन से साथ साथ ऑफलाइन भी कर सकते हो। चलो फायदों की बात करते है

  • बहुत अच्छा कैशबैक मिलता है
  • डिस्काउंट वाउचर मिलते है
  • तरह तरह के ऑफर के फायदे उठा सकते हो
  • और रिवॉर्ड पॉइंट्स तो मिलते ही मिलते है

प्रीमियम क्रेडिट कार्ड (Premium Credit Cards)

प्रीमियम क्रेडिट कार्ड वो कार्ड है सिर्फ लक्ज़री पर फोकस करता है मतलब सीधी बात है ये कार्ड आम आदमी के लिए नहीं है। और आपको बता दू ये कार्ड रिवॉर्ड के लिए नहीं बना है यहाँ पर यूजर के कम्फर्ट पर ज्यादा फोकस किया गया है।

जैसे की गोल्फ कोर्स विजिट्स और अनलिमिटेड एयरपोर्ट लोंगेस जैसी फैसिलिटी पर फोकस किया जाता है

सेक्योर्ड क्रेडिट कार्ड(Secured Credit Card)

सेक्योर्ड क्रेडिट कार्ड उन लोगो के लिए है जिनका क्रेडिट स्कोर ख़राब है मतलब cibil score बहुत ख़राब है तो इस कार्ड की मदद से आप अपना सिबिल स्कोर ठीक कर सकते है अब इसमें आपको कुछ लिमिटेशन देखने को मिलेंगी।

मतलब ये सेक्योर्ड क्रेडिट कार्ड वो कार्ड है वो आप FD या कॅश डिपोसिट करके ले सकते हो। जितनी की भी FD करवाते हो उसका 70 से 80% का क्रेडिट लिमिट मिल जाता है और फिर नार्मल क्रेडिट कार्ड जैसे आप इसे भी उपयोग कर सकते हो।

बैलेंस ट्रांसफर क्रेडिट कार्ड (Balance transfer credit card)

जब आपके क्रेडिट कार्ड पर बहुत बकाया है और आपके पास अभी पैसे नहीं है तब आप इस कार्ड का उपयोग कर सकते हो।

होता ये है कि जब आप due date से पहले क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं भर पते हो तो आपको बहुत सारे चार्जेज लगने लगते है उसमे से एक होता है APR(Annual Percentage Rate) जिसके बारे में हमने एक पोस्ट में डिटेल में बात की उसकी लिंक ऊपर दे दिया है।

तो बैलेंस ट्रांसफर क्रेडिट कार्ड में APR बहुत काम लगता है जिसकी वजह से बोल दो या जिसके लिए हम ये कार्ड लेते है ताकि है हमारे दूसरे क्रेडिट कार्ड में बैलेंस ट्रांसफर कर सके और लगने वाले चार्जेज से बच सके। इस कार्ड के बकाया चुकाने के लिए आपको 6 से 21 मंथ का टाइम मिल जाता है और इसमें आपको बैलेंस ट्रांसफर फीस देना पड़ता है 5% उस अमाउंट का जो आप ट्रांसफर कर रहे है।

Scroll to Top