इस पोस्ट में हम जानेंगे सभी types of premiums को जो हमको देखने को मिलते है Term Insurance में .
जब भी हम Term Insurance के premiums pay करना चाहते है तो हमारे पास कुछ Types of Premiums के options होते है जो हम हमारे सुविधा के अनुसार use कर सकते है। चलिए उनको एक एक करके details में जानते है
Types of Premiums in Term Insurance?
- Regular Premium Pay
- Limited Premium Pay
- Single Premium Pay
- The Level Term or Level-Premium Policy
- The Yearly Renewable Term (YRT) Policy
- The Decreasing Term Policy
Regular Premium Pay
जैसे नाम से पता चल रहा है कि Regular Premium Pay हम तब use करते है जब हम premium को regular basis पर pay करना चाहते है for example आपको Regular Premium Pay ये options देखने को मिलेंगे
- Monthly
- Quarterly,
- Half-yearly,
- Annually.
Advantage of Regular Premium –
Regular Premium के advantage की बात करे तो सीधी बात है अगर आप salaried person है तो आपको आसानी होती है प्रीमियम pay करने में । और single premium से तुलना करे तो आपको काफी छोटा amount एक time में pay करना होता है। इसमें हमें income tax में भी बहुत फायदा होता है उसे जानने के लिए यहाँ क्लिक करे।
Disadvantage of Regular Premium –
Regular Premium की Disadvantage की बात करे तो वो है इसका regular होना। मतलब आपको ये प्रीमियम regular pay करना ही करना होता है तो ये risk बना रहता है की कभी हम premium pay नहीं कर पाते।
Limited Premium Pay
तो Limited Premium की बात करे तो उदाहरण के साथ बताऊ तो आपका policy term 20 साल का है तो under Limited Premium आप चाहे तो premium 5, 8 या 10 साल में ही pay करके complete कर सकते है। तो Limited Premium को चुन कर आप प्रीमियम जल्दी भर सकते है।
Advantage of Limited Premium –
अगर आप कोई businessman हो और आपके पास साल में एक बार lump sum amount आता हो तो ये option use कर सकते हो। वैसे salaried person भी कर सकता है। और income tax में भी बहुत फायदा होता है क्योकि आप हर साल premium pay कर रहे हो।
Disadvantage of Limited Premium-
Disadvantage में तो हमें यही दिखता है की time पर premium भूल सकती है। वैसे इसमें Grace Period भी मिलता है जो हम आगे जा कर पड़ेंगे।
Single Premium Pay
तो जैसा नाम वैसा काम Single Premium में आपको एक ही बार में lump sum Amount pay करना रहता है फिर tension ख़तम।
Advantage of Single Premium-
एक advantage तो यही है की ये Single Premium है। और ये आपको policy के शुरुआत में ही pay करना पड़ता है। और ये देखा गया है कि single premium बाकी premium की अपेक्षा कम premium pay करना पड़ता है।
Disadvantage of Single Premium-
सबसे बड़ा Disadvantage को मुझे यही लगा की Single Premium जिस साल भरते है हमें बस उसी साल के Tax में benefits मिलते है पुरे जो साल policy valid रहेंगी तब तक नहीं।
Grace Period in Term Insurance
Grace period की बात करे तो में SBI smart elite plan का example लेता हु
30 days—quarterly, half-yearly, or annual
15 days—अगर monthly premium हो