डिजिटल लोन 14000 करोड़ के लोन बाटे गए इस साल

देश में डिजिटल लोन लेना तेजी से बढ़ रहा है। ऑनलाइन आवेदन ले कर process करने वाली fitness कंपनी ने जुलाई- सितम्बर में कुल 14016 करोड़ रुपये के लोन बाटे।

ये अभी तक बाटे गए लोन में से 3 गुना है अगर हम इसे पिछले साल से तुलना करे तो

Fintech association for consumer empowerment के मुताबिक website या डिजिटल लोन एप्प के द्वारा डिजिटल लोन लेने की संख्या और amount बहुत बढ़ गए है। एक table में बताता हु आपको की कब कितना लोन लिया गया है

[wpdatatable id=3]

अब बात करते है ब्याज दर की

अगर आप डिजिटल लोन लेते है तो कितना ज्यादा आपको ब्याज देना पद रहा है और compare भी करते है बैंक से मिलने वाला लोन की भी , चलिए देखते है

अगर digital platform से loan लेते है तो

Processing fees – 1.1 से ले कर 5.3 % देना पड़ता है

और सालाना ब्याज दर 14.5 % से ले कर 38.3 % है

और अगर बैंक की बात करे तो

Processing fees – 0 से ले कर 5 % देना पड़ता है

और सालाना ब्याज दर 7.9 % से ले कर 31.5 % होता है

तो देखा अपने कितना ज्यादा महंगा होता है digital loan .

Digital loan इतने महंगे क्यों है ?

1. Fintech company की fund लागत ज्यादा होती है।
2. fund फसने की आशंका ज्यादा होती है क्योकि Digial loan लेने वालो में से बहुत लोग banks से loan लेने में विफल होते है।

देश में कौन कौनसी Fintech company है ?

1 Paytm
2. landing Card
3. Point labs
4. Mobikwik
5. shiksha finance
6. moneytap
7. Capital float.

Scroll to Top