Section 80c of income tax act in Hindi

चलिए section 80c of income tax act in hindi को जानते है सरल भाषा में। तो इस act के तहत आपको 150000 रूपये तक की छूट मिल जाती है एक financial year में। और आपको ये भी बता दू की section 80c of income tax act की मदद से छूट उनको नहीं मिलती हो as a company या भी partnership, income tax फाइल करना चाहते है।

और आपको पता ही होंगे की Income Tax हमें हर साल के 31 जुलाई से पहले फाइल करना रहता है। चलिए अब section 80c of income tax act को example के साथ देखते है

Section 80c of income tax act in Hindi

मन को आपकी वार्षिक इनकम 8 lakh है। तो section 80c of income tax act के अंतर्गत आपको 150000 की छूट मिलेंगी मतलब

800000 – 150000 = 650000 रुपये बचे

तो इस हिसाब से आपको 650000 रूपये पर बस Income Tax लगेंगे। और वो कितना लगेंगे हम किसी और post में बात कर लेंगे।

चलिए अब जानते है की हमको section 80c of income tax act का फायदा और कहा कहा मिलता है point by point बात करते है
  • अगर आप FD (फिक्स्ड डिपॉज़िट) करवाते हो तो वह भी section 80c of income tax act का benefit मिलता है बस जो FD है वो आपको 5 साल या उससे ऊपर का करवाना पड़ेंगे।
  • अगर आप home loan का repayment करते हो तो वह भी आपको छूट मिलती है।
  • Collage या school में जो tuition fee देते हो उसके भी आप section 80c of income tax act के तहत छूट ले सकते है बशर्ते उनके bills में tuition fee मेंशन होना चाहिए और एक ओर point आप 2 बच्चो के लिए ही apply कर सकते हो। मतलब अगर आपके घर में 4 बच्चे है तो 2 बच्चो के लिए आपकी wife apply कर सकती है अगर वो भी एक tax payer है।
  • घर के paper को अपने नाम करवाते time जो stamp duty और fees लगती है उसमे भी आपको छूट मिलती है।
  • सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi yojana) में भी आपको section 80c of income tax act के तहत छूट मिल जाती है ये योजना सरकार द्वारा निकली गयी है जो छोटी बच्चियों के लिए है इस topic पर हम किसी और post में डिटेल्स में बात करेंगे।
  • भारतीय  पेंशन सिस्टम (NPS) में भी आपको छूट मिल जाती है। जैसे नाम से पता चल रहा है ये एक pension योजना है जो सरकार द्वारा बनाया गया है। इसमें कोई भी apply कर सकता है अगर salaried हो या self employed हो।
  • कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में भी कर्मचारी द्वारा जमा की गए राशि पर भी धारा 80C के तहत छूट मिलती है। पर इसमें जो धन राशि होती है उसमे मिलने वाला ब्याज पर लगने वाले tax पर छूट मिलती है इस बारे में हम किसी और post में details में बात करेंगे।
  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में भी धारा 80c के तहत छूट मिल जाती है। ये बचत के लिए भारतीय सरकार द्वारा निकली गयी योजना है। यह योजना 15 साल के लिए होती है। इसके लिए आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में भी जा कर apply कर सकते है।
  • ELSS म्यूचुअल फंड पर भी आपको धारा 80c के तहत छूट मिल जाती है। इसमें राशि का 80% ELSS म्यूचुअल फंड में जाता है। इसमें इन्वेस्टमेंट की अवधि 3 साल रहती है उससे ज्यादा पर आपको 1 lakh पर 10% का tax देना रहता है।
  • जीवन बीमा योजना में भी आपको section 80c of income tax act के तहत छूट मिल जाती है। इस बारे और details में जानना है तो SBI Life Smart Elite Explanation In Hindi में अच्छे से explain किया है देख सकते हो।

Scroll to Top