Difference between Self Assessment Tax and Advance Tax

चलिए सेल्फ असेसमेंट टैक्स और एडवांस टैक्स में अंतर(Difference between Self Assessment Tax and Advance Tax) पॉइंट by पॉइंट देखते है –

Difference between Self Assessment Tax and Advance Tax
  • सबसे बड़ा अंतर तो इनके परिभाषा में ही देखने को मिलेंगे। Self Assessment Tax जब इनकम टैक्स फाइल करते है तो उसमे कोई त्रुटि रह जाती है तो वह काम करता है और Advance Tax वो होता है जब आपको आपकी सैलेरी से अलग कोई इनकम हुई है उसपर टैक्स देना रहता है।
  • Self Assessment Tax को भुगतान करने की कोई तारीख नहीं होती मतलब आपको इनकम टैक्स फाइल करने से पहले इसका भुगतान करना पड़ता है और Advance Tax की भुगतान की तारीख होती है मतलब साल के जिस quorter में आपको extra income हुई है उसी quorter में आपको advance tax का भुगतान करना पड़ता है।
  • Self Assessment Tax में आपको कोई क़िस्त वाला सिस्टम देखने को नहीं मिलता और Advance Tax की बात करे तो इसमें आप टैक्स को क़िस्त में पटा सकते हो।

Scroll to Top