Income tax act के section 80D तहत एक व्यक्ति द्वारा भुगतान किए गए चिकित्सा बीमा प्रीमियम के संबंध में कटौती को कवर करती है। कटौती स्वयं, पति या पत्नी और आश्रित बच्चों के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम के लिए उपलब्ध है। इस धारा के तहत प्राप्त की जा सकने वाली अधिकतम कटौती रु. स्वयं, जीवनसाथी और आश्रित बच्चों के लिए 25,000 एक साथ लिए गए रुपये की अतिरिक्त कटौती। सीनियर सिटीजन के लिए 25,000 रु. है।
धारा 80डी के तहत कटौती के अलावा, एक व्यक्ति विकलांग आश्रित के चिकित्सा उपचार के लिए धारा 80डीडी के तहत कटौती का भी लाभ उठा सकता है। इस धारा के तहत प्राप्त की जा सकने वाली अधिकतम कटौती रु. 75,000।
धारा 80डीडीबी निर्दिष्ट बीमारियों के इलाज के लिए किए गए चिकित्सा व्यय के संबंध में कटौती को कवर करती है। इस मद के अंतर्गत प्राप्त की जा सकने वाली अधिकतम कटौती रु. 40,000 रुपये की अतिरिक्त कटौती। सीनियर सिटीजन के लिए 20,000 रु.
धारा 80डी के तहत कटौती का लाभ उठाने के लिए, एक व्यक्ति को आयकर रिटर्न दाखिल करते समय नियोक्ता को पॉलिसी नंबर के साथ भुगतान किए गए प्रीमियम का विवरण प्रस्तुत करना आवश्यक है।
सेक्शन 80D क्या होता है? What is Section 80D?
चलो और आसान शब्दो में समझते है , जो भी health insurance आप लेते हो अपने लिए या अपने परिवार के लिए तो उसमे आप premium भरते हो। उसी premium पर आपको Income tax Act के section 80D के तहत छूट मिलती है
अब आपका सवाल होंगे की आखिर कितनी छूट मिल जाती होंगी ? तो चलिए देखते है
80d deduction in Hindi
चलो point by point 80D Deduction को समझते है
- अगर आप health insurance का premium भरते हो और (आप + आपकी पत्नी (अगर शादी हो गयी हो तो ) + और आपके बच्चे है और आप सभी की उम्र 60 साल से काम है ) तो आपको income tax पर 25000 तक की छूट मिल जाएँगी
अच्छा एक example लेता हु जो आगे हर point पर लागु होंगे।
मान लो आपकी सालाना income 10 लाख है और आप 25000 या 25000 के ऊपर कितना का भी health insurance का premium भरते हो तो आपको Income tax पर 25000 की छूट मिल जाएँगी मतलब 975000 पर ही income tax लगेंगे। Section 80c Of Income Tax के अलग deduction होंगे तो वो अलग बात है। तो यहाँ तक समझ गए होंगे अब आगे देखते है।
- अगर आप health insurance का premium भरते हो और उस premium में (आप + आपकी पत्नी (अगर शादी हो गयी हो तो ) + और आपके बच्चे है और आपके माता पिता भी है और आप सभी की उम्र 60 साल से काम है ) तो Income tax act के section 80d के तहत आपको 25000 +25000 =50000 की छूट मिलेंगी।
- अगर आप health insurance का premium भरते हो और उस premium में (आप + आपकी पत्नी (अगर शादी हो गयी हो तो ) + और आपके बच्चे है और आपके माता पिता भी है और आपके माता पिता की उम्र 60 साल से ज्यादा है पर बाकी सभी की उम्र 60 साल से काम है ) तो Income tax act के section 80d के तहत आपको 50,000 +25,000 =75,000 की छूट मिलेंगी।
- अब समझो अगर आप और आपकी पत्नी की उम्र 60 साल से ज्यादा है और सीधी बात है आपके माता पिता की उम्र भी 60 साल से जाता ही होंगी 😂😂😂 . तो इस case में आपको section 80d के तहत 50000 +50000 = 100000 का deduction income tax पर मिलेंगे। 80 साल की उम्र वालो के लिए अलग case है उसके बारे में आगे बात करेंगे।
Note : अगर आपका premium 25000 से काम हो तो तब क्या होंगे ? 🤔
अगर आप जो premium भर रहे है वो 25000 से काम है तो Preventive Healthcare Expenses मामले में मतलब जो आप health checkup जैसा कुछ करवाते हो उसमे आपको 5000 का deduction मिल जाएंगे। और सीधी बात है अगर health premium 25000 से ज्यादा है तो सवाल ही नहीं बनता है इस डिडक्शन का।
क्या 80 साल से ज्यादा उम्र वालो के लिए कोई स्पेशल case है ?
चलिए अब जानते है किन किन को नहीं मिल सकता है Section 80D का लाभ –
- आपके बेटे बेटी या कोई और रिश्तेदार जैसे दादा दादी या भाई बहन जो खुद कमाते है उनको आपकी तरह से सेक्शन 80D में कोई deduction नहीं मिलेंगे।
- और अगर आप health insurance premium नगत cash में भरते हो तो यहाँ भी आपको सेक्शन 80D का लाभ नहीं मिलेंगे
- अगर आप company में काम करते है और कंपनी की तरह से आपको कोई Health insurance मिलता है तो उसमे भी सेक्शन 80D तहत लाभ नहीं मिलेंगे।
चलिए अब कुछ और section की बात कर लेते है जो Section 80D से ही related है क्योकि Section 80D बस health insurance related case ही cover करता है और बाकि के निचे दिए हुए section कवर करते है
सेक्शन 80DD (Section 80DD)
अगर आपके परिवार में कोई विकलांग सदस्य (dependents with any disability) है तो उसके इलाज लिए मतलब मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए आपको section 80DD के तहत 75000 रुपए की छूट मिलती है और अगर उनको कोई बड़ी बीमारी है तो इलाज पर 125000 तक की छूट मिल जाती है।
सेक्शन 80DDB (Section 80DDB)
अगर आपके परिवार में वरिष्ठ नागरिक(Senior Citizens) है और उनको कोई गंभीर बीमारी है तो उनको सेक्शन 80DDB के तहत छूट मिलती है यहाँ पर उम्र के हिसाब से अलग अलग छूट मिलेंगी
60 साल या 60 साल से ज्यादा उम्र वालो को 60000 की छूट मिल जाती है
और अगर 80 साल या 80 साल से ज्यादा उम्र वालो को 80000 की छूट मिल जाती है
अगर दोनों उम्र वाले है तो 140000 की छूट मिल जाएँगी
सेक्शन 80U (Section 80U)
Section 80U के तहत कोई विकलांग व्यक्ति खुद भी अपने इलाज के लिए 75000 की छूट ले सकता है , और अगर कोई गंभीर बीमारी का इलाज करवा रहे है तो 125000 की छूट मिल जाती है।
सेक्शन 17 (Section 17)
अगर आपकी company आपका या आपके परिवार वालो का इलाज करवाती है तो Section 17 के तहत आपको यहाँ भी 15000 की छूट मिल जाती है पर यहाँ पर ऐसा होता है की ये deduction आपकी monthly salery से पहले ही काट दी जाती है फिर आपको payment दी जाती है तो इसीलिए आप ही छूट ले सकते है।
चलिए देखते है आपको इस post में कौन कौन से questions के answer मिले होंगे अगर अपने पूरा पड़ा होंगे तो 😂
- What are 80d deduction
- how much can I deduct under 80d
- who can claim deduction u/s 80d and how much
- can spouse claim 80d deduction
- how much can I deduct under 80d
- What are 80d deduction
- How is 80d deduction calculated
- how to fill 80d deduction
- what is the 80d deduction for senior citizen
- what is 80c and 80d deduction
- what is rule for 80d deduction
- which deduction comes under 80c
अब चलिए देखते है कुछ ऐसे सवाल जिनके जवाब यहाँ से अभी तक नहीं मिले है आपको
FAQ’S
Is 80d deduction available to a non-resident ?
है NRI के लिए भी 80d deduction available है और हर HUF (wives and unmarried daughters. Hindus, Buddhists, Jains, and Sikhs can form HUFs) के लिए भी।
Can HUF claim 80d deduction ?
जैसे की मेने अभी बताया है HUF(wives and unmarried daughters. Hindus, Buddhists, Jains, and Sikhs can form HUFs) claim कर सकते है।
Is 80d deduction over and above 80c ?
80D deduction above है 80C deduction के क्योकि 80C में आपको 150000 तक का deduction देखने को मिलता है वही 80D में maximum 100000 तक का deduction देखा जा सकता है।
How to add 80d deduction in itr ?
जब भी आप ITR file करेंगे तो आपको deduction को मेंशन करना पड़ेंगे (Deduction under chapter VI-A) के अंदर।
When 80ee can be claimed ?
जब आप पहली बार घर लेते हो तब आप 80EE deduction को claim कर सकते हो। इस topic पर एक पोस्ट बना दूंगा जिससे आप अच्छे से समझ सको।
Is 80d comes under 80c ?
नहीं दोनों अलग अलग है दोनों sections अलग जगह apply होते है। क्योकि दोनों की Income Tax Act में कंडीशन अलग अलग है।