इस आर्टिकल में हम जानेंगे how to download csi file from income tax portal और अगर आपने TDS return file से तो आपको आपको Challan CSI file से validate करना रहता है और आप जब डौन्लोड करने जाते होंगे तो PDF file डाउनलोड होती होंगी।
How to download CSI file from income tax portal
तो अगर अपने income tax की वेबसाइट से किया है तो आपको अब यहाँ पर लॉगिन करना पड़ेंगे। पर जरुरी बात ये है की आपको TAN नंबर से लॉगिन करना पड़ेंगे क्योकि CSI file TAN नंबर से ही डौन्लोड होंगी।
और अगर आपका TAN number यहाँ पर रजिस्टर नहीं हुआ है तो पहले तो आप अपना TAN number यहाँ पर रजिस्टर कर ले।
तो जब आप रजिस्टर करेंगे आपको taxpayer को नहीं others को चुनना है।
उसके बाद category में Tax Deductor and Collector चुनना है साथ ही tan Number डालना है।
अगर अपने TAN Number के लिए अप्लाई नहीं किया अभी तक तो आप https://contents.tdscpc.gov.in में जा कर
Register as New User registration कर सकते है।
अब आपको अपने TAN number और पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है।
और जब आप लॉगिन हो जाएंगे तो उसके बाद –
सबसे पहले ऊपर दिए हुए e-File ऑप्शन में जाना है उसके बाद E-pay Tax ऑप्शन में क्लिक करना है। अब आपका E-pay Tax वाला पेज खुल जाएंगे।
जैसे ही पेज ओपन होगा आपको payment history पर क्लिक करना है उसके बाद Filter ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ये सारे ऑप्शन दिखेंगे।
अपने अकॉर्डिंग ऑप्शन चुनने के बाद filter में क्लिक करे।
तो अगर अपने income tax की वेबसाइट से TDS का challan pay किया है तो यहाँ आपको challan डौन्लोड करने का ऑप्शन दिखेंगे। मलतब यहाँ से आप CSI file डाउनलोड कर सकते है।
इसे भी पड़े : How to calculate TDS on salary in India
और अगर अपने nsdl की वेबसाइट से अप्लाई किया था तो https://www.protean-tinpan.com/downloads/oltas/oltas-download.html में जा कर वहा से डाउनलोड कर सकते है।
nsdl की वेबसाइट में जा कर services ऑप्शन चुने फिर challan status inquiry ऑप्शन चुने।
उसके बाद new page में आपको TAN Based View पर क्लिक करना होगा।
अब नए पेज पर अपनी सारी डिटेल्स डालकर आप अपनी CSI file डाउनलोड कर सकते है।