Credit utilization is often referred to as your credit utilization ratio. चलिए आसान भाषा में समझते है।
आपको जो क्रेडिट कार्ड मिला है उसकी एक लिमिट भी मिली ही होंगी तो क्रेडिट कार्ड की लिमिट का कितना आप उपयोग करते हो एक month में उसे ही credit utilization ratio कहते है Credit utilization meaning in Hindi में समझ गए हो और बता दू credit utilization ratio का सीधा असर आपके credit score पर पड़ता है जिसकी हम आगे बात करेंगे। चलिए एक example से समझते है
मान लो आपका क्रेडिट कार्ड का लिमिट 10000 है और अपने उपयोग कर लिया 1000 रूपये का तो अब CUR क्या हुआ ?
(10000/1000)%= 10%
तो यहाँ पर आपका CUR 10% हुआ।
आपके लिए एक utilization rate for credit card Calculator बनाया है एक बार अपना CUR जरूर चेक करना अपना।
What is the best credit utilization ratio ?
best credit utilization ratio india की बात करे तो आपका CUR 30% से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
credit utilization एक factor है जो आपके क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने में मदद करता है या नुकसान भी पहुंचा सकता है। यदि आप अपना क्रेडिट उपयोग कम रखते हैं, तो आप अपने क्रेडिट स्कोर पर सकारात्मक प्रभाव देख सकते हैं। दूसरी ओर, यदि आपका क्रेडिट उपयोग अनुपात अधिक है, तो इसका आपके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
अपने क्रेडिट उपयोगिता अनुपात को कम करने में मदद के लिए आप कुछ चीज़ें कर सकते हैं। एक है बस अपने शेष राशि का भुगतान करना। दूसरा है अपने क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता से क्रेडिट सीमा बढ़ाने के लिए कहना। यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है यदि आपके पास समय पर भुगतान करने और अपनी शेष राशि कम रखने का इतिहास है।
यदि आप अपना क्रेडिट स्कोर सुधारने की कोशिश कर रहे हैं, तो अपने क्रेडिट उपयोग अनुपात को कम रखना शुरू करने के लिए एक अच्छी जगह है।
अब हमने ये भी देखा की CUR अच्छा होंगे तो आपको low interest में loan मिल जाता है।
अच्छा एक बात आप ही सोचो कि आप अगर क्रेडिट कार्ड ज्यादा उपयोग कर रहे हो तो इससे साफ दिख रहा है की आप क्रेडिट कार्ड पर बहुत डिपेंड हो मतलब जो लोन दे रहा है उसे भी तो लगेंगे कि आपका money managment बहुत ख़राब होंगे और आपका CUR तो ख़राब होंगे ही होंगे तो इस case में आपको लोन मिलने के काम चांस है।
तो Credit score ठीक रखेंगे तो आपका ही फायदा है। और ऐसा करने के लिए आपको credit utilization ratio को मेन्टेन करके रखना पड़ेंगे।
तो 2 3 ध्यान रखे जिससे आपका credit score ठीक रहेंगे –
- पहला तो ये है की अपना क्रेडिट कार्ड का बिल टाइम पर पटाया करो।
- क्रेडिट कार्ड का काम उपयोग किया करे या बोल सकते है क्रेडिट कार्ड पर कर डिपेंड रहा करो।
- अगर आपके पास एक से ज्यादा कार्ड है तो उनका CUR मेन्टेन करके रखो क्योकि ये सब से आपका क्रेडिट स्कोर पर असर तो पड़ेंगे ही।
- कभी भी अपना पूरा क्रेडिट लिमिट का उपयोग न करे।
- अगर आपकी क्रेडिट कार्ड की लिमिट आपके हिसाब से बहुत काम है और वो उपयोग हो ही जाता है तो अपना क्रेडिट लिमिट बढ़वाने के लिए apply करे।
तो जैसा कि हमने देखा credit utilization impact on credit score तो अपना क्रेडिट कार्ड ध्यान से उपयोग किया करे। और अगर आपको जानना है Different Types Of Credit Cards In India In Hindi के बारे में तो हमारी इस पोस्ट में डिटेल में बताया गया है जा कर देख सकते हो।